SIP Investment: मौजूदा समय में लोग बेहतर रिटर्न के लिए तरह-तरह जगह निवेश करते हैं। वहीं काफी सारी लोग शेयर मार्केट में भी निवेश करते हैं। लेकिन शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होने के कारण निवेश करने से परहेज करते हैं।
Click here to Join WhatsApp Group
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और शेयर से बचना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड का एसआईपी आपके लिए खास ऑप्शन हो सकता है। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए पैसे जमा करने के लिए एसआईपी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। (SIP Investment)
Table of Contents
SIP Investment Plan
आपको बता दें एसआईपी उन लोगों के लिए खास ऑप्शन हो सकती है जो कि निवेश का अनुशासन बनाने और शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव से प्रभावित हुए बिना मंथली एक फिक्स रकम निवेश करते रहना चाहते हैं।
एसआईपी केवल कमाई करने का एक ऑप्शन नहीं है, बल्कि ये आपके भविष्य के लिए रेगुलर इनकम का एक जरिया भी बन सकता है। यदि आप 25 साल की एसआईपी कराते हैं तो आप 3 हजार रुपये महीने से अपनी एसआईपी प्लान में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। (SIP Investment)
Also Read: 5 लाख से कम रूपए में खरीदें अपने सपनों की Hyundai Creta कार
आपके लिए ये काफी आसान निवेश का ऑप्शन हो सकता है। क्यों कि जब आप 35 सालों में रिटायर होंगे तो आप सिर्फ निवेश नहीं कर रहें होंगे बल्कि रिटायरमेंट के बाद एक फिक्स इनकम का जुगाड़ कर कर रहे होंगे।
35 सालों की आयु में 3 हजार रुपये की एसआईपी प्लान से निवेश आपके पैसे को बढ़ने का पूरा चांस देता है। आपके निवेश में कंपाउंंडिंग का लाभ मिलता है और जब आप के करीब पहुंचते हैं तो ये आपको फिक्स इनकम का एक सोर्स भी देता है। (SIP Investment)
अगर आप 3 हजार रुपये मंथली का निवेश शुरु करते हैं तो 35वें साल तक 5 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के हिसाब से ये 15760 रुपये मंथली का निवेश हो सकता है। इसका अर्थ है कि आपने सिर्फ निवेश के पहले साल में आप 36 हजार का निवेश एसआईपी करते हैं जबकि 35वें साल में 1.89 लाख रुपये का निवेश करेंगे।
- 2 Best Anchoring Script for School AssemblyWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now We’ve curated …
- School Assembly News Headlines Today Best For KnowledgeWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now School Assembly …
- Today News Headlines in English for School Assembly, Latest News 2024WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now Today News …
- 90 Powerful Thought of the day QUOTES for School Assembly IdeasWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now Thought of …
- School Assembly Thought for the Day for KidsWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now School Assembly …
अगर हम 12 फीसदी औसतन रिटर्न के हिसाब से सोचें तो 35 सालों में आपने 32.52 लाख रुपये का निवेश किया है और आपके निवेश की गई राशि बढ़कर 2.99 करोड़ रुपये हो चुकी है। आप 35 साल में करीब 3 करोड़ की रकम जमा कर पाएंगे। (SIP Investment)
अगर आप 3 करोड़ रुपये अपने रिटायरमेंट फंड में डालते हैं तो एफडी में 6 फीसदी सालाना रेट के हिसाब से आपको 1.5 लाख रुपये मंथली की रकम मिल जाती है।
What is SIP Investment in Hindi
एसआईपी (SIP) यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) , म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करने का एक तरीका है. इसमें, एक निवेशक किसी म्यूचुअल फ़ंड योजना को चुनता है और तय समय पर उसमें निवेश करता है. एसआईपी में, एक बार में बड़ी रकम के बजाय, समय-समय पर छोटी रकम का निवेश किया जाता है. इससे, ज़्यादा रिटर्न मिल सकता है. एसआईपी में निवेश करने के कई फ़ायदे हैं, जैसे:
- शेयर बाज़ार की परवाह किए बिना इक्विटी फ़ंड में निवेश किया जा सकता है.
- जब शेयर बाज़ार गिर रहा हो, तो ज़्यादा इक्विटी फ़ंड यूनिट ख़रीदी जा सकती हैं.
- जब बाज़ार बढ़ता है, तो कम यूनिट ख़रीदी जा सकती हैं.
- निवेश की रकम कम होने पर, जोखिम भी कम होता है.
- इन्वेस्टिंग प्रोसेस आसान होता है.
- सिर्फ़ एक बार प्लान चुनने के बाद, अपने बैंक अकाउंट से तय समय पर पैसे अपने-आप उस प्लान में जमा होते रहते हैं.
- इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत, टैक्स में रियायत मिल सकती है.
FAQs
Q.What is SIP Full Form?
Ans: Systematic Investment Plan.
मैं आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप आर्टिकल पढ़ने-पढ़ने नीचे तक आ गए हैं तो ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए हमारी वेबसाइट पब्लिक समय से जुड़े रहे यहां पर आपको नेशनल, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स, फाइनेंस और भी बहुत तरीके की न्यूज़ है Provide की जाती है धन्यवाद