Ola S1X इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक आधुनिक इ-स्कूटर मौजूद हैं।
Table of Contents
Ola S1X 2kW है देश का सबसे सस्ता हाई-स्पीड इ-स्कूटर
Ola इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक आधुनिक इ-स्कूटर मौजूद हैं। ओला ने हल ही में अपने इ-स्कूटरों की कीमत को कम किया जिसके बाद अब इनकी सेगमेंट स्टार्ट होती है ₹69,999 रुपए की कीमत से। इस कीमत में गिरावट के बाद अब ओला बोहोत सी ICE स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड पर भारी पड़ी है। आइये जानते हैं ओला की सबसे सस्ती इ-स्कूटर S1X 2kW के बार में पूरी बात।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस
Ola S1X एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको चार वैरिएंट मिलते हैं। इस इ-स्कूटर का सबसे सस्ता वैरिएंट है 2kW जिसमे आपको बढ़िया टॉप स्पीड के साथ रेंज भी बढ़िया मिल जाती है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलेगी 2700W की एक पावरफुल BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 6000W की पीक पावर। इस पावर के साथ ये स्कूटर बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ता है।
साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 2kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाला बैटरी पैक। इस बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलती है 91 किलोमीटर की लम्बी रेंज। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको अपनी लम्बी रेंज और टॉप स्पीड के साथ एक कमाल का अनुभव दे सकता है। कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसको केवल 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
Ola S1X Advance Feature
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर भी काफी प्रीमियम मिलते हैं जिनके साथ ये इ-स्कूटर काफी आधुनिक लुक देता है। इस इ-स्कूटर में आपको डिजिटल मीटर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट व राइडिंग मोड व और भी बोहोत से फीचर मिलते हैं। अगर आपको एक किफायती कीमत वाला प्रीमियम इ-स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
Ola S1X Price
Ola S1X 2kW इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आधुनिक व्हीकल है जिसकी कीमत शुरू होती है मात्र ₹69,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इ-स्कूटर को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल साइट से बुक कर सकते हैं।
Also Read:
- 100 Powerful Thoughts of the day for School Assembly IdeasWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now Thoughts of …
- Anchoring Script For Morning Assembly in Hindi |एंकरिंग स्कूल मॉर्निंग असेंबली के लिए सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट हिंदी मेंWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now Anchoring Script …
- 2 Best Anchoring Script for School AssemblyWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now We’ve curated …
- 120+ Thought Of The Day, motivational, inspirational Quotes for studentsWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now Thought Of …
- IPL Winners List: Which Team No. 1 Check Now, Best TeamWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now IPL Winners …