आज हम जानेंगे MG Comet EV और Tata Tiago EV मे कौन-सी कार best है | आज कल भारत मे कार की डिमांड बहुत हाई है | और उसमे से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है। यही कारण है कि कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कम बजट में लंबी रेंज ऑफर करने वाली इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही है। अगर बात बाजार में मौजूद एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) और टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की करें तो ये दोनों ही कार बजट सेगमेंट में आती हैं और कंपनियां इनमें ज्यादा ड्राइव रेंज उपलब्ध कराती हैं।
MG Comet EV और Tata Tiago EV के डायमेंशन
एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) के डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 2,974 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी, ऊंचाई 1,631 मिमी और व्हीलबेस 2,010 मिमी रखी गई है। वहीं टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की बात करें तो इसकी लंबाई 3,769 मिमी, चौड़ाई 1,677 मिमी, ऊंचाई 1,536 मिमी और व्हीलबेस 2,400 मिमी है। आपको बता दें कि कॉमेट टू-डोर कार है और चार लोगों के बैठने के लिए उपयुक्त है। वहीं टाटा टियागो में पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
MG Comet EV और Tata Tiago EV बैटरी
टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) में आपको दो बैटरी विकल्प मिलते हैं। जिसमें पहला 19.2 kWh बैटरी पैक है। जिसकी क्षमता 60 बीएचपी और 104 एनएम टॉर्क बनाने की है। इसमें आपको 250 किलोमीटर का रेंज मिलता है। वहीं इसमें दूसरे बैटरी पैक के तौर पर आपको 24 kWh का बैटरी पैक मिलता है। जो 74 बीएचपी और 114 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसमें कंपनी 314 लीटर का बूट स्पेस ऑफर करती है।
अब एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की बात करें तो इसमें आपको 17.3kWh बैटरी पैक मिलता है। जिसे काफी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। जिसकी क्षमता 41 बीएचपी और 110 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। कंपनी इसमें ARAI द्वारा सर्टीफिएड 230 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है।
MG Comet EV और Tata Tiago EV Price
एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) के कीमत की बात करें तो इसकी बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.58 लाख रुपये तक जाती है। वहीं टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के कीमत की बात करें तो इसकी बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 11.99 लाख रुपये तक जाती है।