ITEP Course करके बने Government Teacher, बीएड नही आईटीईपी से मिलेगी सरकारी टीचर की नौकरी, यहां से जाने पूरी डिटेल्स 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

National Counseling For Teacher Education (NCTE) की ओर से Integrated Teacher Education Programme (ITEP Course) को शुरू किया जा रहा है. 12 वीं करने के बाद कर सकते हैं इस कोर्स को| यह चार वर्ष का होगा|

National Counseling For Teacher Education (NCTE) ने इस कोर्स का नाम Integrated Teacher Education Programme यानी (ITEP Course) रखा, यह 4 वर्ष का पूरा कोर्स होगा जिसमें विद्यार्थी 12वीं के बाद प्रवेश ले सकेंगे| इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर बन सकेंगे| ऐसे में जो भी उम्मीदवार प्राइमरी टीचर बनना चाहता है वह यह चार वर्षीय प्रोग्राम कर सकता है|

ITEP Course
ITEP Course Latest News – Photo – Pexels

यह कोर्स नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किया जाएगा अब प्राइमरी टीचर बनने के लिए नई शिक्षा नीति के तहत National Counseling For Teacher Education यानी NCTE की ओर से नया प्रोग्राम Integrated Teacher Education Programme (ITEP) लॉन्च किया गया है इस प्रोग्राम को अगले सेशन से शुरू किया जाएगा।

NCTE, NCTE ITEP Admission 2024-25: एनसीटीई 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है अब इसके लिए 15 में 2024 तक आवेदन किया जा सकता है और फीस का भुगतान 15 में 2024 तक किया जा सकता है|

ITEP Course Details (आईटीईपी कोर्स की जानकारी)

अभी तक प्राइमरी टीचर या टीचर बनने के लिए हर कोई 12वीं के बाद बीएससी और उसके बाद B.Ed करता था| बीएससी 3 वर्ष की होती थी और बेड 2 वर्ष की होती थी उसके बाद टीचर के लिए अप्लाई किया जाता था| लेकिन अब अभ्यर्थी चार वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करके प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्मीदवार हो जाते हैं | 12वीं कक्षा करने के बाद आईटीईपी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं| ITEP course details के बारे में आपको पता चल गया होगा |

How to take admission in this course ( कैसे लें इस कोर्स में प्रवेश)

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए साल में प्रत्येक वर्ष एक बार एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट किए जाएंगे और उन्हें प्रवेश दिया जाएगा एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट यह आईटीईपी बीएड कोर्स कर सकेंगे।

नयी शिक्षा नीति के तहत वर्ष वर्ष 2030 के बाद यह अनिवार्य किया जाएगा हालांकि इसे अगले सेशन से शुरू कर दिया जाएगा लेकिन वर्ष 2030 के बाद में प्राइमरी टीचर बनने के लिए B.Ed मान्य नहीं होगा | उसकी जगह में आपको आईटीईपी कोर्स करना होगा |

Important LinkITEP Course Admission 2024 ( ncte.gov.in )

Benefit Of ITEP Course

ITEP Course benefits शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के साथ स्नातक या स्नातक स्तर की पढ़ाई को कुशलतापूर्वक जोड़ता है। इसलिए, यह इच्छुक शिक्षकों को कई लाभ प्रदान करता है। इनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

  • इसमें शिक्षक लाइसेंसिंग के मानकों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक सभी पाठ्यक्रम और गतिविधियाँ शामिल हैं। इससे उम्मीदवारों का समय और प्रयास बचता है जिसे वे अलग-अलग डिग्री और शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों को पूरा करने में लगा सकते हैं।
  • शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम कक्षा के अनुभव के साथ शिक्षा पाठ्यक्रम को विलय करके उम्मीदवारों को शिक्षण अभ्यास की गहरी समझ प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार कक्षा में जो सीखा है उसे वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में लागू कर सकते हैं और विशेषज्ञों से प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, एकीकृत कार्यक्रम एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए आवश्यक शैक्षणिक कौशल विकसित करने में मदद करते हैं। अन्य बातों के अलावा, वे निर्देशात्मक प्रथाओं, मूल्यांकन दृष्टिकोण और कक्षा प्रबंधन के बारे में सीख सकते हैं।
  • इसके अलावा, ये कार्यक्रम उन विषयों के बारे में उम्मीदवार के ज्ञान को मजबूत करते हैं जिन्हें वे पढ़ाएंगे। इस तरह, वे अपने विषय में दक्षता हासिल करते हैं, जिससे उन्हें अपने छात्रों की शिक्षा को बेहतर ढंग से समर्थन देने में मदद मिलती है।
  • जो छात्र एक एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम पूरा करते हैं, उनके पास एक शिक्षण लाइसेंस, अपने विषय क्षेत्र में एक डिग्री और छात्रों के साथ वास्तविक दुनिया का अनुभव होता है। इसलिए, उनके पास सम्मानजनक नौकरी पाने की अधिक संभावना है।

ITEP Course Fees

Integrated Teacher Education Program(ITEP) B.Sc.- B.Ed. at NIT Warangal is a 4 years course at the UG level. The total tuition fee for NIT Warangal Integrated Teacher Education Program(ITEP) B.Sc.- B.Ed. is INR 3.60 Lakh. Apart from the tuition fee, there is a one-time admission fee of amount INR 41,000, and a hostel fee of amount INR 28,000 that students are required to pay in addition to the tuition fee. To get admitted to NIT Warangal Integrated Teacher Education Program(ITEP) B.Sc.- B.Ed. course, applicants must meet the entry requirements – 60% in 12th.

Fees

Tuition FeesTuition fee is calculated on the basis of 1st semester.₹ 3.60 Lakh
Hostel FeesHostel fee mentioned above is for cheapest option available. The fees might include components other than hostel fees. Meal Plan is included/not included in mentioned fee.₹ 28,000
One-time Paymentone time fee include other fee₹ 41,000
Total fee₹ 4.29 Lakh
ITEP Course Fees
ITEP Course Details
ITEP Course Fees

NCET 2024 – Overview

Name of the ArticleNCET 2024
Type of ArticleCareer
Article Useful ForAll of Us
Detailed Information of NCET 2024?Please Read the Article Completely.

4 वर्षीय ITEP Course के लिए रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया शुरु, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – NCET 2024?

शिक्षक  बनने का सपना देखने वाले सभी युवाओं व पाठको को NCET 2024 को लेकर तैयार रिपोर्ट  किया है  जिसके  मुख्य बिंदु इस प्रकार से हैं –

NCET 2024 – संक्षिप्त परिचय

  • इस आर्टिकल मे हम, आप सभी स्टूडेंट्स व युवा जो कि, शिक्षक बनने का सपना देख रहे है तो औऱ 4 व्रर्षीय ITEP  कोर्स मे दाखिला लेने की तैयारी कर रहे है तो आपके  लिए बड़ी अपडेट जारी किया गया है जिसके तहत हम, आपको बताना चाहते है कि, NCET 2024 के लिए रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगें।

NTA ने शुरु किया रजिस्ट्रैशन प्रोसेस – NCET 2024

  •  हमारे वे सभी स्टूडेंट्स व युवा जो कि,  नेशनल टेसिटंग एजेंसी द्धारा NCET 2024   हेतु  नोटिफिकेशन  निकाले जाने का इंतजार कर रहे थे उनके  इंतजार  की  घड़िया समाप्त  हो चुकी है क्योंकि,  NTA  ने,  नोटिफिकेशन  जारी करते हुए NCET 2024  के लिेए  रजिस्ट्रैशन प्रोसेस  को शुरु कर दिया है जिसके तहत आप आसानी से इसके  Official Website  पर जाकर  रजिस्ट्रैशन  कर सकते है  और  प्रवेश परीक्षा  मे हिस्सा लेने का  सुनहरा अवसर  प्राप्त कर सकते है।

NCET 2024 – हाईलाइट्स पर एक नज़र

  • NTA  द्धारा NCET 2024  को लेकर  रजिस्ट्रैशन  प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है,
  • वे सभी युवा व आवेदक जो कि, NCET 2024  को सफलतापूर्वक पास कर लेते है उन्हें  केंद्र / राज्य  के  IIT, NIT, RIE और सरकारी कॉलेजो  मे सत्र 2024 – 2025  के तहत 4 वर्षीय ITEP Course मे दाखिला  लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा,
  • सभी स्टूडेंट्स व युवा  आगामी 30 अप्रैल, 2024  तक रजिस्ट्रैशन कर सकते है,
  • स्टूडेंट्स 30 अप्रैल, 2024  की रात 12 बजे  तक फीस  का  पेमेंट कर सकते है,
  • NCET 2024  मे किसी भी प्रकार के सुधार हेतू 02 मई, 2024 से लेकर 04 मई, 2024 के बीच करेक्शन विंडों को खोला जायेगा,
  • दूसरी तऱफ  एग्जाम सिटी इन्टीेमेशन स्लीप  को  मई, 2024  के अन्तिम सप्ताह  मे जारी किया जा सकता है और
  • अन्त मे,  आगामी 12 जून, 2024  के दिन  प्रवेश परीक्षा  का  आयोजन  किया जायेगा आदि।

एक नहीं बल्कि 13 अलग – अलग भाषाओं मे दे पायेगें NCET 2024 की परीक्षा

  • हिंदी,
  • इंग्लिश,
  • असमी,
  • बंगाली,
  • गुजराती,
  • कन्नड,
  • मलयालम,
  • मराठी,
  • ओड़िया,
  • पंजाबी,
  • तमिल,
  • तेलूगू और
  • ऊर्दू आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी  रिपोर्ट  के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी  रिपोर्ट  का लाभ प्राप्त कर सकें।

FAQs

What is the Full Form of ITEP?

ITEP की फुल फॉर्म Integrated Teacher Education Programme है.

What is the duration of ITEP Course?

ITEP में 4 साल की कोर्स अवधि है। जो 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं.

What is the fees of ITEP Course?

ITEP Course Fees is 50,000rs to 1 lakh rs per year.

What is the entrance exam for ITEP ?

National Common Entrance Test (NCET)

How long is the ITEP score valid for?

2 Years

ITEP Course Admission 2024 ?

Candidates can register Online at ncte.gov.in by March 5, 2024

ITEP Course exam date 2024?

August 2024

What is the NCET exam 2024?

What is NTA NCET Exam? NTA is conducting the NCET 2024 exam for admission in a four-year Integrated Teacher Education Programme (ITEM) in several central/state universities including IITs, NITs, and RIEs for the academic session 2024-25.

मैं आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपने पूरा आर्टिकल पढ़ने आए तो उसे शेयर लाइक कमेंट जरुर करें और अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि जानकारी उन तक पहुंच पाए ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए हमारी वेबसाइट पब्लिक समय से जुड़े रहे|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “ITEP Course करके बने Government Teacher, बीएड नही आईटीईपी से मिलेगी सरकारी टीचर की नौकरी, यहां से जाने पूरी डिटेल्स 2024”

Leave a Comment

x
बस इतनी कीमत में Royal Enfield Hunter 350 आप अपने घर ले जाएं Ola की बोलती बंद करने के लिए Ather ने लॉन्च कर दिया दमदार स्कूटर, कीमत सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस ओर प्रोसीजर के साथ Vivo T2x ने लांच किया अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन वजन बढ़ाना है तो पिए यह 5 शेख, 1 महीने के अंदर करे Weight Gain दुनिया के 10 सबसे धनी देशों के नाम Top 10 Richest Country In The World