Ind vs Eng पहली बार हैदराबाद में टेस्ट मैच खेलेगी इंग्लैंड | इंग्लैंड और भारत अब तक एक दूसरे के साथ 64 टेस्ट मैच खेली हैं | जिसमे से 14 मैचो मे जीत मिली है | भारत ने 22 मुकाबलो मे जीत हासिल की है | जबकि 28 मैच का कोई परिणाम नहीं आया | Ind vs Eng
Ind Vs End के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचो की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है | 25 जनवरी 2024 ( गुरुवार ) से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा | इंग्लैंड टीम ने अपने पहले प्लेइंग 11 मे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह नहीं दी गई है | इंग्लैंड टीम ने बाएं हाथ के स्पिनर टाँम हार्टली को जगह दी है | टाँम हार्टली अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलेंगे | Ind vs Eng
इंग्लैंड को पूरी उम्मीद हैं कि हैदराबाद की पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी | इसी कारण की वजह से इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग 11 मे तीन स्पिनरों को जगह दी है | हार्टली के अलावा इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 मे अनुभवी जैक लीच और युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद को जगह दी गई है | मार्क वुड प्रमुख तेज गेंदबाज है| उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स भी तेज गेंदबाज कर सकते हैं | टीम मे तीन प्रमुख स्पिनरों के होने के कारण ही एंडरसन को प्लेइंग 11 मे जगह नहीं दी गई उनको बाहर बैठना पडा | Ind vs Eng
हार्टली के पास कितना अनुभव? Ind vs Eng
अगर बात करे हार्टली की तो उन्होंने 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं | इस दौरान लंकाशायर के लिए उन्होंने 40 विकेट झटके है | इंग्लैंड के पास हार्टली, लीच और अहमद के अलावा एक आँफ स्पिनर है जिसका नाम आप सभी काफी अच्छे से जानते हो जो रूट | दिग्गज बल्लेबाज रूट अपनी आँफ स्पिन से काफी टीम को परेशान कर चुके है | उन्होंने 2021 दौरे पर भारत के खिलाफ एक पारी मे पांच विकेट झटके थे | Ind vs Eng test
बेयरस्टो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे
इंग्लैंड ने जो प्लेइंग 11 बनाई है उसमे इस बात को साफ कर दिया है कि अनुभवी खिलाड़ी जाँनी बेयरस्टो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे | वह बतौर बल्लेबाज इस टेस्ट मैच मे खेलेंगे | बेयरस्टो की जगह बेन फोक्स विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे | Ind vs Eng first test Match
इंग्लैड का भारत में रिकार्ड
इंग्लैंड की टीम पहली बार हैदराबाद में कोई टेस्ट मैच खेलेगी | उसे अब तक यहां cricket के सबसे बड़े फाँर्मेट मे खेलने का मौका नही मिला है | इंग्लैंड टीम भारतीय जमीन पर अब तक 64 टेस्ट मैच खेली है | जिसमे उसे सिर्फ़ 14 मैचो मे जीत मिली है | भारत ने 22 मुकाबलो मे जीत हासिल की है | बाकी 28 टेस्ट मैच Draw पर छूटे है|
इंग्लैड की पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11
जैक क्रांल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जाँनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स ( कप्तान ), बेन फोक्स ( विकेटकीपर ), रेहान अहमद, टाँम हार्टली, मार्क वुड और जैक लीच
इंग्लैड का भारत दौरा 2024
पहला मैच 25 जनवरी 2024 , 29 जनवरी 2024 तक हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सुबह 9:30 से शुरू होगा | ind vs Eng test series
दूसरा मैच 02 फरवरी 2024 , 06 फरवरी 204 तक विशाखापट्टनम के डाँ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीएवीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम मे सुबह 9:30 से शुरू होगा | ind vs Eng test
तीसरा मैच 15 फरवरी 2024 , 19 फरवरी 2024 तक राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम मे सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा | ind vs Eng
चौथा मैच 23 फरवरी 2024, 27 फरवरी 2024 तक रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मे सुबह 9:30 से शुरू होगा | ind vs Eng
पांचवा मैच 07 मार्च 2024 , 11 मार्च 2024 तक धर्मशाला के एचपीसीए मे सुबह 9: 30 बजे से शुरू होगा |