IND vs ENG Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने 302 रन पर छह विकेट खोए; 175 रन की बढ़त बनाई; ‘जडेजा’ नाबाद रहे,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IND vs ENG
जडेजा और राहुल – फोटो – सोशल मीडिया

IND vs ENG test highlights:

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम इंडिया की इंग्लैंड पर 175 रन की बढ़त हो चुकी है। IND vs ENG के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम इंडिया की इंग्लैंड पर 175 रन की बढ़त हो चुकी है। रवींद्र जडेजा 81 रन और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नाबाद हैं।

IND vs ENG दिन की शुरूआत:

जो रूट दूसरे दिन के पहले ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। पहले दिन इंग्लैंड ने अपने सभी अनुभवी गेंदबाजो से गेंदबाजी कराई थी, लेकिन विकेट नहीं मिला था। अब दूसरे दिन के पहले ही ओवर में जो रूट गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने आते ही ओवर में विकेट ले लिया। रूट ने अपनी ही गेंद पर यशस्वी का कैच लपका। यशस्वी शतक से चूक गए। वह 74 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 124 रन है। नये खिलाड़ी राहुल क्रीज पर आये और शुभमन गिल के साथ साझेदारी बनाने लगे |

भारत को 159 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने शुभमन गिल को बेन डकेट के हाथों कैच कराया। शुभमन ने 66 गेंद में 23 रन बनाए। केएल राहुल का साथ देने आये श्रेयस अय्यर | दोनो ने काफी अच्छी तरह इंग्लैंड के गेंदबाजो को खेला | केएल राहुल ने अपना टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक जडा | उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 50+ रन की साझेदारी कर ली है।

IND vs ENG
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर – फोटो – सोशल मीडिया

श्रेयस बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रेहान अहमद ने हार्टले के हाथों कैच कराया। भारत का स्कोर 223 रन पर चार विकेट पर था

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर आये रव्रिंद जडेजा | जडेजा ने केएल राहुल के साथ मैच को आगे बनाया | केएल राहुल 86 रन के निजी स्कोर पर उन्हें हार्टले ने रेहान अहमद के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ 65 रन की साझेदारी निभाई। केएल राहुल के आउट हो जाने के बाद क्रीज पर आये केएस भरत और इसके बाद जडेजा और केएस भरत ने मोर्चा संभाला दोनों ने 68 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा ने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। IND vs ENG मैच में केएल राहुल ओर यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेल कर भारत को मजबूत जगह खडा कर दिया |

IND vs ENG जडेजा की अदभुत पारी:

जडेजा 155 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 81 रन और अक्षर 62 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से हार्टले और रूट को दो-दो विकेट मिले हैं। जैक लीच और रेहान अहमद को एक-एक विकेट मिला। – IND vs ENG

IND vs ENG स्कोर कार्ड:

यशस्वी जायसवाल80 रन74 गेंद10 चौके3 छक्के
रोहित शर्मा24 रन27 गेंद3 चौके0
शुभमन गिल23 रन66 गेंद2 चौके0
केएल राहुल86 रन123 गेंद8 चौके2 छक्के
श्रेयस अय्यर35 रन63 गेंद3 चौके1 छक्के
जडेजा *81 रन155 गेंद7 चौके2 छक्के
केएस भरत41 रन81 गेंद3 चौके0
अश्विन1 रन11 गेंद00
अक्षर पटेल *35 रन62 गेंद5 चौके1 छक्के
IND – 421/7 (110)
मार्क वुड13 ओवर43 रन0 विकेट
हार्टली25 ओवर131 रन2 विकेट
लीच25 ओवर54 रन1 विकेट
अहमद23 ओवर105 रन1 विकेट
रुट24 ओवर77 रन2 विकेट

Author

  • The motive of the owner of this website is to make the news reach the people with time. This Website provide all the Information related to Latest News, Finance, Education, Entertainment, Health, Sports e.t.c

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

x
Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

fb-share-icon
Share
बस इतनी कीमत में Royal Enfield Hunter 350 आप अपने घर ले जाएं Ola की बोलती बंद करने के लिए Ather ने लॉन्च कर दिया दमदार स्कूटर, कीमत सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस ओर प्रोसीजर के साथ Vivo T2x ने लांच किया अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन वजन बढ़ाना है तो पिए यह 5 शेख, 1 महीने के अंदर करे Weight Gain दुनिया के 10 सबसे धनी देशों के नाम Top 10 Richest Country In The World