IND vs ENG: भारत के ‘गेंदबाजों’ के आगे पस्त हुई इंग्लैंड टीम, जडेजा-अश्र्विन की किलर गेंदबाजी, जायसवाल की तूफानी बल्लेबाजी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND vs ENG Day-1 Summary:

हैदराबाद में पहली बार खेलने आई इंग्लैंड टीम ने पहली पारी मे 246 रन पर ऑल आउट हो गई | भारत ने अपनी पहली पारी मे एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं | टीम इंडिया को अभी भी इंग्लैंड के बराबर रन बनाने के लिए 127 रन ओर बनाने पढेंगे | यशस्वी जायसवाल 70 गेंद मे 76 रन बनाकर नाबाद हैं |

सत्र ओवर रन विकेट
पहला281083
दूसरा311075
तीसरा28.31503
IND vs ENG पहले दिन का खेल खत्म

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचो की Test Series आज से शुरू हो गई है | जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं | फिलहाल यशस्वी जायसवाल 70 गेंद मे 76 रन और शुभमन गिल 43 गेंदों में 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है | दोनो खिलाड़ीयों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 39 रनो की साझेदारी हो चुकी है।

IND vs ENG
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल – फोटो – सोशल मीडिया

इंग्लैंड ने गंवाये अपने तीनों रिव्यू

भारत ने अभी तक 28 ओवर ही खेले हैं | जिसमे अभी तक इंग्लैंड टीम एक विकेट ही ले सकी और अपने तीनों रिव्यू गंवा दिये | भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रुप में गिरा | भारत के पास अभी भी अपने तीनों रिव्यू बाकी है | वही इंग्लैंड अपने तीनों रिव्यू गंवा चुकी है। अब इंग्लैंड टीम के पास अंपायर को चुनौति करने का कोई भी मौका नही बचा | पहले दिन के मैच में 11 विकेट गिरे और 365 रन बने | इंग्लैंड की टीम 246 रन बनाकर समाप्त हो गई | भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 127 रन पीछे चल रहा है। IND vs ENG

IND vs ENG
टीम इंडिया – फोटो – सोशल मीडिया

इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी पर अंजाम खराब

इंग्लैंड टीम ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था | इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी हुई | जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 55 रनो की साझेदारी की | इंग्लैंड टीम एक वक्त 12वे ओवर मे बिना कोई विकेट गंवाकर 55 रनो पर थी, इसके बाद 16वे ओवर मे इंग्लैंड टीम ने 3 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिये | इंग्लैंड का स्कोर 58 रन पर तीन विकेट पर आ गया | डकेट 35 रन , क्राउली 20 रन और ओली पोप 1 रन बनाकर अपना अपना विकेट गंवा दिये | इंडिया की तरफ से अश्र्विन ने डकेट और क्राउली का विकेट लेकर पवेलियन भेजा , वही जडेजा ने ओली पोप को आऊट किया | IND vs ENG

IND vs ENG
जडेजा विकेट लेने के बाद – फोटो – सोशल मीडिया

भारतीय स्पिनरो ने इंग्लैंड का खेल बिगाडा

इंग्लैंड टीम लंच तक 108 रन पर तीन विकेट खो चुका था फिर बल्लेबाजी करने आये बेयरस्टो और जो रूट | लंच के बाद बेयरस्टो और जो रूट अपना विकेट गंवाकर पवेलियन चले गये | अक्षर ने बेयरस्टो को 37 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया | वही, जडेजा ने जो रूट को जसप्रीत बुमराह के हाथो कैंच कराया | जो रूट 60 गेंद मे 29 रन बना कर आउट हो गये | अक्षर पटेल का दूसरा शिकार वेन फोक्स रहे , बुमराह ने भी विकेट लेकर अपना खाता खोला | उन्होंने रेहान अहमद को पवेलियन का रास्ता दिखाया |

आठवां विकेट हार्टली का जडेजा ने क्लीन बोल्ड करके लिया वही, अश्र्विन ने मार्क वुड और बुमराह ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड टीम की पारी 246 रनो पर ऑल आउट हो गई | बेन स्टोक्स – 70 रन, अश्र्विन और जडेजा – 3 विकेट, जबकि बुमराह और अक्षर – 2 विकेट लिए | IND vs ENG

India
यशस्वी जायसवाल – फोटो – सोशल मीडिया

भारत के बल्लेबाजो ने काफी तेजी से स्कोर किया

India ने 12 ओवर मे बिना कोई विकेट गंवाये 80 रन बना लिए थे | India करीब 7 के रन रेट से स्कोर कर रही थी | रोहित शर्मा बडे शाॅट के प्रायस मे अपना विकेट गंवा दिये | रोहित शर्मा तीन चौको की मदद से 24 रन बना सके | रोहित का विकेट 13वे ओवर मे गिरा और उसके बाद टीम India ने लगभग 10 ओवर मे महज 39 रन ही जोड सके | यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का यही लक्ष्य होगा कि अगले दिन के पहले सत्र तक कोई विकेट ना गिरे |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Deepika Padukone Baby News, रणवीर की हुई ख्वाहिश पूरी Moto Edge 50 Fusion Price In India यह है इंडिया के टॉप 10 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज Top 10 Private Engineering College बस इतनी कीमत में Royal Enfield Hunter 350 आप अपने घर ले जाएं Top 10 Richest Person in the world 2024 List