Ind vs Aus U19 Final 2024: एक बार फिर फाइनल में हारा भारत, Aus won by 79 Runs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ind vs Aus U19 Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हराया भारत एक बार फिर फाइनल में परफॉर्म नहीं कर पाया और फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा आईए जानते हैं पूरी डिटेल में क्या हुआ आज के मैच में,

Ind vs Aus U19
Ind vs Aus U19 – Social Media

Ind vs Aus U19 Final Highlight:

Ind vs Aus U19 Final Match आज खेला जा रहा था इससे पहले दोनों टीमें तीसरी बार खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। भारत इससे पहले 2012 और 2018 के फाइनल में उसे हरा चुका है। टीम इंडिया अब तक पांच बार यह खिताब जीत चुकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीन बार चैंपियन बना है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Ind vs Aus U19 1st Inning :

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 253 रन बनाए 254 रन का भारत को लक्ष्य दिया | Ind vs Aus U19 ( Aus – 253/7 )

H. Dixon42 रन56 गेंद3 चौके1 छक्के
S.konstas0 रन8 गेंद0 चौके0 छक्के
H. Weibgen48 रन66 गेंद5 चौके0 छक्के
H. Singh55 रन64 गेंद3 चौके3 छक्के
R. Hicks20 रन25 गेंद2 चौके0 छक्के
O. Peaks*46 रन43 गेंद2 चौके1 छक्के
R. Macmillan2 रन8 गेंद0 चौके0 छक्के
C. Anderson13 रन18 गेंद0 चौके1 छक्के
T. Straker*8 रन13 गेंद0 चौके0 छक्के

Bowling: R.Limbani – 3 विकेट, N. Tiwari – 2 विकेट, S.k Pandey – 1विकेट, M. Khan – 1 विकेट

Ind vs Aus U19
Team India – Social Media

Ind vs Aus U19: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मैच में 50 ओवर में 253 रनों का स्कोर बनाए हैं। भारत को खिताबी मैच में जीत के लिए 254 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान वेबगेन ने 48 रन बनाए। हालांकि, वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैरी डिक्सन भी 42 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके अलावा ओलीवर पीक 46 रन और टॉम स्ट्रैकर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए राज लिंबानी ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि नमन तिवारी को 2 विकेट मिले। इसके ्अलावा सौम्य पांडे और मुशीर खान को एक-एक सफलता मिली। अब दूसरी पारी में भारतीय टीम से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है

Ind vs Aus U19
Ind vs Aus U19 – Social Media

Ind vs Aus U19 2nd Inning:

A. Singh47 रन77 गेंद4 चौके1 छक्के
A. Kulkarni3 रन6 गेंद0 चौके0 छक्के
M. Khan22 रन33 गेंद3 चौके0 छक्के
U. Saharan8 रन18 गेंद0 चौके0 छक्के
S. Dhas9 रन8 गेंद1 चौके0 छक्के
P. Moliya9 रन21 गेंद0 चौके0 छक्के
A.A.Rao0 रन2 गेंद0 चौके0 छक्के
M.P.Abhishek42 रन46 गेंद5 चौके1 छक्के
R.Limbani0 रन5 गेंद0 चौके0 छक्के
N.Tiwari*14 रन35 गेंद0 चौके1 छक्के
S.K. Pandey2 रन13 गेंद0 चौके0 छक्के

Bowling: C.Vidler – 2 विकेट, C.Anderson – 1 विकेटों, M.Beardman – 3 विकेट, R.Macmillan – 3 विकेट, T.Straker – 1 विकेट

भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से आकाश सिंह ने 47 रन मूसर खान ने 22 रन और एमपी अभिषेक ने 42 रन की पारी खेली

अंडर-19 विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया का चौथा खिताब है। इससे पहले वह 1988, 2002 और 2010 में भी खिताब जीत चुके हैं। 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है। भारत पांच बार की चैंपियन है। उसने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब पर कब्जा जमाया था। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लगातार दूसरा अंडर-19 विश्व कप जीतने के इरादे को भी ध्वस्त कर दिया। अब तक सिर्फ पाकिस्तान ही लगातार दो बार अंडर-19 विश्व कप जीत पाई है। उन्होंने 2004 और 2006 में ऐसा किया था।

IND vs AUS U19: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।

भारत: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।

मैं आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपने आर्टिकल पूरा पढ़ लिया है तो इसे लाइक शेयर कमेंट जरुर करें ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए हमारी वेबसाइट पब्लिक समय से जुड़े रहे |

Author

  • The motive of the owner of this website is to make the news reach the people with time. This Website provide all the Information related to Latest News, Finance, Education, Entertainment, Health, Sports e.t.c

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

x
Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

fb-share-icon
Share
बस इतनी कीमत में Royal Enfield Hunter 350 आप अपने घर ले जाएं Ola की बोलती बंद करने के लिए Ather ने लॉन्च कर दिया दमदार स्कूटर, कीमत सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस ओर प्रोसीजर के साथ Vivo T2x ने लांच किया अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन वजन बढ़ाना है तो पिए यह 5 शेख, 1 महीने के अंदर करे Weight Gain दुनिया के 10 सबसे धनी देशों के नाम Top 10 Richest Country In The World