Elvish Yadav एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं| Elvish Yadav और Sagar ( Maxtern) के बीच हुई सोशल मीडिया लडाई हकीकत मे बदल गई | दोनो ही YouTuber है | मुनव्वर फारुकी के साथ आई एल्विस यादव कि फोटो से हुई थी इस कंट्रोवर्सी की शुरूआत | आइये जानते हैं पूरा मामला इस आर्टिकल में.
Elvish Yadav Controversy Start In ISPL
इस controversy कि शुरूआत होती हैं ISPL T10 Opening Match से, ISPL T10 मैच के Opening Match मे काफी बडे बडे Cricketer, Actors, YouTuber को invite किया था। उनमे से एक Elvish Yadav भी थे। Bigg Boos OTT 2 Winner Elvish Yadav कैप्टन Sachin Tendulkar की ओर से खेल रहे थे | और Akshay Kumar की टीम से Bigg Boss 17 Winner Munavar Faruqui शामिल थे। यह मैच चैरिटी मैच था इसके ऑर्गेनाइजर ने यह प्रॉमिस किया था कि इस मैच से जितनी भी टिकट के पैसे आएंगे वह सारे चैरिटी में जाएंगे | यहां से Elvish Yadav vs Other Social Media Members की Controversy Start होती हैं |
इस मैच में एक हैंडिकैप्ड आमिर नाम का लड़का भी खेल रहा था जिसकी टीशर्ट क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने पहनी थी और आमिर ने सचिन तेंदुलकर की शर्ट पहन के खेला पूरा मैच. मैच सही जा रहा था सातवें ओवर में इस मैच में ऐसा रोल होता है कि बेस्टमैन बताता है कि उसको किसे बोल डलवानी है तो बेस्टमैन मुनव्वर फारुकी ने एल्विस का नाम लिया | 7 ओवर डालने आई Elvish पहले बॉल पर छक्का दूसरी बार नोबेल खाली छठी बोल व्हाइट साथी वॉल व्हाइट और आठवीं बॉल पर मुनव्वर को कैच आउट करवा दिया|
मुनव्वर फारुकी ने एल्विस की पहली बॉल पर छक्का मारने के बाद उसको थोड़ा पोक किया देन एलविश यादव ने मुनव्वर फारुकी को आउट करके उसको पोक किया पोक करते हुए एल्विस ने उसको चिढ़ाया और गले में हाथ डाला जिसकी फोटो काटकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई इसको लेकर काफी लोग गुस्से में आगे के एक कट्टर हिंदू ने सीता मां को बोलने वाले मुनव्वर फारुकी को गले में हाथ कैसे डाल दिया यहीं से एलविश यादव की कंट्रोवर्सी स्टार्ट हो गई |
🙏🏻❤️Happy Mahashivratri pic.twitter.com/pZ70IfIaqu
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March 8, 2024
Elvish Yadav Twitter Story and Maxtern Story
असली लड़ाई ट्विटर पर हुई थी वहां पर Elvish के खिलाफ काफी सारे ट्वीट ट्रेंड कर गए जिस्म की एक ट्विटर shame on , एंटी हिंदू और बहुत सारे इसको उसकी फैमिली को और इसके चाहने वालो को गालियां बोली गई एल्विस को मां बहन की गलियों बोली गई एक कोई रेंडम सी नाम के बंदा है उसने पहले शुरुआत रेंडम से ना नाम के बंदे से हुई थी उसने अपने एगो सेटिस्फाई करने के लिए एल्विस को पोक करना स्टार्ट कर दिया गाली गलौज देना स्टार्ट कर दिया |
इन दोनों की लड़ाई के बीच में आते हैं सागर ठाकुर सागर ठाकुर एल्विस की पुरानी वीडियो को पोस्ट करके कुछ लिखते हैं फिर एलविश यादव वन को बोलते हैं कि तू दिल्ली रहता है सोचा याद दिला दो उनके बीच में कुछ बातें होती है सागर ठाकुर गुड़गांव जाता है एल्विस मुंबई से वापस आ रहे होते हैं सागर ठाकुर बोलते हैं रेलवे से क्या आमने-सामने आकर बात कर लेते हैं तो ऑलवेज बोलना ठीक है 12:30 बजे मिल जाना ऑलवेज अपने घर का एड्रेस देते हैं बोला घर पर मेहमान अतिथि होता है वहां पर हम किसी को मारते नहीं है बैठकर आराम से बात करेंगे |
सागर ठाकुर वहां जाने से मना कर देते हैं और वह गुड़गांव की अपने दोस्त की किसी शॉप पर एड्रेस को बुलाते हैं बुलाने से पहले सागर ठाकुर पूरी प्रिपरेशन करते हैं अपने कॉलर में माइक लगते हैं कैमरा सेट करते हैं और अपने दोस्त को बोल देते हैं की वीडियो रिकॉर्ड कर लेना थें Elvish Yadav आते है सागर ठाकुर को कुछ नहीं बोलते हुए सीधा मारते हैं | Elvish Yadav को Sagar ने बोला था कि तेरे मां-बाप को जिन्दा जला दूंगा जिसको सुनकर Elvish Yadav गुस्से में आ गए और सीधा मारा | यह पूरी वीडियो आप नीचे दी गई |
My Side Of Story. pic.twitter.com/bRDK9Hxvp8
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March 9, 2024
एल्विस यादव का उसे पूरे दिन कुछ प्रतिक्रिया नहीं आई जिसका फायदा सागर ठाकुर और दूसरे जो Elvish से चिढ़न वाले लोग हैं| उन्होंने उठाया उन्होंने फोर्स किया ऑलवेज के ऊपर केस दर्ज करने के लिए और एल्विस के ऊपर केस दर्ज हुआ |
मैं आशा करता हूं | आपको आर्टिकल पसंद आया होगा | ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए हमारी वेबसाइट पब्लिक समय से जुड़े रहे |