CA Course, 12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें, यहां जानें पूरी डीटेल, Best Knowledge For Students

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CA Course: स्वागत है आपका एक और नया आर्टिकल में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे CA कोर्स के बारे में और साथ में यह जानेंगे 12th के बाद CA कैसे बन सकते हैं CA बनने के लिए क्या स्किल की जरूरत होती है क्या क्वालिफिकेशन होती है एग्जाम पैटर्न क्या होता है सभी चीज जानेंगे 12वीं की तो लिए शुरू करते है

Table of Contents

CA क्या होता है?

CA बनने से पहले हमें यह जान लेना जरूरी है कि CA kya hota hai? तो आईये इस लेख के माध्यम से जान लेते हैं कि जो व्यक्ति फाइनेंसियल एकाउंट्स, फाइनेंसियल एक्टिविटीज या उनसे जुड़े अन्य कार्यों को समझ कर बेहतर तरीके से उसको मैनेज करता है उसे हम चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कहते हैं। CA एक फाइनेंशियल एडवाइजर है, जो लोगों को टैक्स, बिज़नेस अकाउंट और फाइनेंस से जुड़ी सलाह देते हैं। CA Course को करने में लगभग 5 वर्ष का समय लगता है और जिसका उद्देश्य अकाउंट और अकाउंट इंडस्ट्री में आपकी पकड़ मजबूत करने में मदद करना होता है।

CA की स्किल्स

एक सफल और अच्छा CA बनने के लिए आपके पास कुछ स्किल का होना है जरुरी है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

  • एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के पास अच्छी एनालिटिकल स्किल का होना बहुत जरुरी है।
  • सफल सीए में अच्छी वैचारिक समझ होनी चाहिए।
  • अच्छी टीमवर्क स्किल का होना जरुरी है।
  • CA के पास टेक्निकल स्किल होनी चाहिए।
  • कमर्शियल अवेयरनेस होनी चाहिए।
  • लॉ में होने वाले नए बदलाव के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

CA Course क्यों करें?

12वीं के बाद CA का कोर्स क्यों करें इसके कुछ पॉइंट नीचे दिए गए हैं?

  • जिनकी रूचि एकाउंट्स, ऑडिटिंग, कॉर्पोरेट फाइनेंस, टैक्सेशन, प्रोजेक्शन, फाइनेंसियल एनालिसिस आदि में है, वे लोग CA कोर्स कर सकते हैं।
  • अगर आप नौकरी के शुरुवात में ही अच्छी सैलरी चाहते हैं तो CA एक अच्छा प्रोफेशन हैं। इस में खास बात यह भी हैं की आप अगर नौकरी नहीं भी करना चाहते तो खुद प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • CA कोर्स के बाद आप कंपनी में चीफ अकाउंटेंट, चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) के पद पर कार्य कर सकते हैं।
  • CA देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है।

12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें?

12वीं के बाद CA बनना आज के युवाओं का सपना होता है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में विद्यार्थी इसका एग्जाम देते हैं। CA बनने के लिए आपको 12वीं के बाद CPT परीक्षा को पास करना होता है। CPT परीक्षा को पास करने के बाद आप IPCC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हालांकि कई बार छात्र CPT की परीक्षा देने से चूक जाते हैं, लेकिन आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

CA Course के लिए Qualification

CA बनने के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार हैं।

  • आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो।
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
  • यदि आप 12वीं के बाद CA नहीं करते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

CA Course अवधि

12वीं के बाद CA की पढ़ाई करने के लिए कोर्स और उनकी अवधि कुछ इस प्रकार हैं-

कोर्सअवधि
सीए फाउंडेशन4 महीने
सीए फाउंडेशन रिजल्ट की प्रतीक्षा2 महीने
सीए इंटरमीडिएट8 महीने
सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट की प्रतीक्षा (इसी बीच ITT और OT पूरा करें)2.5 महीने
आर्टिकलशिप ट्रेनिंग (आखिर के 6 महीने में C.A. फाइनल का एग्जाम लिखना होता है)3 साल

CA Course Details in Hindi

आईये अब इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि CA बनने के लिए क्या पढ़े।

फाउंडेशन कोर्स– CPT

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • सामान्य अंग्रेजी
  • मर्केंटाइल कानून
  • एकाउंटिंग की मूल बातें
  • बिज़नेस कम्युनिकेशन

IPCC (इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स)

CA बनने के लिए यह आपका पहला कोर्स होता हैं जिसकी पढ़ाई दो ग्रुप्स में पूरी की जाती है:

CA इंटरमीडिएट

CA के इंटरमीडिएट कोर्स को भी दो भागों में बाँटा गया है:

ग्रुप Iग्रुप II
एकाउंटिंगएडवांस्ड एकाउंटिंग
कॉर्पोरेट और अन्य लॉऑडिटिंग
टैक्सेशनएंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट
इनकम टैक्स लॉफाइनेंसियल मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस

CA फाइनल कोर्स

CA के फाइनल कोर्स को भी दो भागों में बाँटा गया है:

ग्रुप Iग्रुप II
एडवांस्ड ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्सइनफार्मेशन सिस्टम कण्ट्रोल एंड ऑडिट
फाइनेंसियल रिपोर्टिंगएडवांस्ड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंटडायरेक्ट टैक्स लॉ
कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉइनडायरेक्ट टैक्स लॉ

CA बनने के लिए परीक्षाएं

12वीं के बाद CA Course कैसे करें में आपको तीनराउंड से गुजरना पड़ता है जो कुछ इस प्रकार है:

CA फाउंडेशन एग्जामिनेशन- 1st राउंड

CA फाउंडेशन में 4 पेपर होते हैं| ये सभी पेपर 3 घंटे के होते हैं| सभी पेपर 100 नंबर के होते हैं | एग्जाम पास करने के लिए इन सभी पेपरों में कम से कम 40% अंक लाने होते हैं और साथ ही साथ सभी पेपर में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होता है।  

  • पेपर 1: प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेज ऑफ़ एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 2 (A): बिज़नेस मैथेमेटिक्स (60 अंक )
  • पेपर 2(B): स्टेटिस्टिक्स (40 अंक )
  • पेपर 3(A): मर्केंटाइल लॉ (60 अंक )
  • पेपर 3(B): जनरल इंग्लिश (40 अंक )
  • पेपर 4: बिज़नेस इकोनॉमिक्स (60 अंक )
  • पेपर 4(B): बिज़नेस एंड कमर्शियल नॉलेज (40 अंक )

CA इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन- 2nd राउंड

फाउंडेशन कोर्स पास करने के बाद आपको इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्टर करना पड़ता है। यदि आपने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो आपको CA फाउंडेशन करने की जरुरत नहीं है पर इसके लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम 55% और अन्य स्ट्रीम में 60% अंक लाना महत्वपूर्ण है। 

CA इंटरमीडिएट में हमें 8 पेपर देने होते हैं और सभी पेपर 100 अंक के होते है | एग्जाम पास करने के लिए इन सभी पेपर में हमें फाउंडेशन की तरह कम से कम 40% अंक लाना आवश्यक है और सभी पेपरों में कुल मिलाकर 50% अंक लाना आवश्यक है | 

ग्रुप I

ग्रुप I में पूछे जाने वाले पेपर इस प्रकार हैं:

  • पेपर 1: एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 2: कॉर्पोरेट लॉ और अन्य लॉ (100 अंक )
  • पार्ट I: कंपनी लॉ (60 अंक )
  • पार्ट II: अन्य लॉ (40 अंक )
  • पेपर 3: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 4: टैक्सेशन (100 अंक )
  • सेक्शन A: इनकम टैक्स लॉ (60 अंक )
  • सेक्शन B: इनडायरेक्ट टैक्स (40 अंक )

ग्रुप II

ग्रुप II में पूछे जाने वाले पेपर इस प्रकार हैं:

  • पेपर 5: एडवांस्ड एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 6: ऑडिटिंग और आश्वाशन (100 अंक )
  • पेपर 7: एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट (100 अंक )
  • सेक्शन A: एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (50 अंक )
  • सेक्शन B: स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (50 अंक )
  • पेपर 8: फाइनेंसियल मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस (100 अंक )
  • सेक्शन A: फाइनेंसियल मैनेजमेंट (60 अंक )
  • सेक्शन B: इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस (40 अंक )

CA फाइनल एग्जामिनेशन- 3rd और अंतिम राउंड  

CA फाइनल कोर्स के लिए एक बार रजिस्टर करने के बाद यह 5 साल के लिए मान्य रहता है | यदि आप 5 साल में इसे पास नहीं कर पाते हैं तो आपको इसके लिए दोबारा रजिस्टर करना होता है। फाइनल कोर्स की रजिस्ट्रेशन फीस 32,300 रूपये हैं। CA फाइनल एग्जाम में इंटरमीडिएट की तरह ही 8 पेपर होते है और पास करने के लिए सभी पेपरों में कम से कम 40 % और सभी विषयों में 50% अंक लाने पड़ते हैं।

  • पेपर 1: फाइनेंसियल रिपोर्टिंग
  • पेपर 2: स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट
  • पेपर 3: एडवांस्ड ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्स
  • पेपर 4: कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉ
  • पेपर 5: एडवांस्ड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
  • पेपर 6: इनफार्मेशन सिस्टम कण्ट्रोल एंड ऑडिट
  • पेपर 7: डायरेक्ट टैक्स लॉ
  • पेपर 8: इनडायरेक्ट टैक्स लॉ

CA Course की फीस

आमतौर पर CA Course की फीस तीन भाग में डिवाइडेड रहती है:

CA फाउंडेशन

CA फाउंडेशन की फीस को नीचे दिए गए टेबल में विस्तार से समझाया गया हैं:

क्रमांक  फीस की जानकारी फीस रूपए में (भारतीय छात्र)फीस (विदेशी छात्र)
1.फाउंडेशन प्रॉस्पेक्ट्स कॉस्ट200 रुपये20 USD
2.CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फीस9,000 रुपये700 USD
3.CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म फीस  200 रुपये20 USD
4.सब्सक्रिप्शन फीस फॉर मेंबर्स जर्नल (वैकल्पिक)200 रुपये20 USD
कुल9,600 रुपये760

CA इंटरमीडिएट  

CA इंटरमीडिएट की फीस कुछ इस प्रकार हैं –

क्रमांकफीस की जानकारीफीस 2 ग्रुप(भारतीय छात्र)फीस 1 ग्रुप(भारतीय छात्र)
1.CA इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस  15,000 रुपये11,000
2.स्टूडेंट्स एक्टिविटी फीस फॉर CA इंटरमीडिएट2,000 रुपये2,000
3.CA इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस एज एन आर्टिकल असिस्टेंट1,000 रुपये
कुल18,000 रुपये13,000

CA फाइनल  

CA फाइनल की फीस कुछ इस प्रकार हैं –

क्रमांकफीस की जानकारीफीस (भारतीय छात्र)फीस (विदेशी छात्र)
1.CA फाइनल फीस रजिस्ट्रेशन22,000 रुपये1,100

आर्टिकलशीप ट्रेनिंग फीस  (CA Course)

फाउंडेशन और इंटरमीडिएट पास करने के बाद 3 साल की आर्टिकलशीप ट्रेनिंग आवश्यक है। यह ट्रेनिंग आपको फाइनल एग्जाम देने से पहले करनी पड़ती है। आर्टिकलशीप की ट्रेनिंग के लिए छात्र इंटरमीडिएट के ग्रुप 2 या ग्रुप 1 को पास करने के बाद आवेदन कर सकते है। ICAI में 3 साल की आर्टिकलशीप फीस 2,000 रुपये है। 

विदेश में CA Course के लिए टॉप इंस्टीटूशन

चार्टर्ड अकाउंटेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा पेश किया जाने वाला एक कोर्स है। इसी तरह CA की पेशकश करने के लिए विभिन्न देशों के अपने संस्थान हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंग्लैंड एंड वेल्स
  • अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स
  • कैनेडियन इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ स्कॉटलैंड
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ आयरलैंड
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया

विदेश में CA Course लिए योग्यता

अलग-अलग देशों में CA के रूप में योग्यता प्राप्त करने के लिए अलग-अलग मानदंड होते हैं। लेकिन एक ऐसी एजेंसी है जिसने दुनिया भर में CA के लिए कोर्स को जन्रलाइज़्ड किया है। इस एजेंसी को ACCA के नाम से जाना जाता है। ACCA सर्टिफिकेट आपको दुनिया के लगभग किसी भी देश में CA का अभ्यास करने की अनुमति देता है।

  • आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो।
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
  • यदि आप 12वीं के बाद CA नहीं करते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • ACCA एकाउंटेंट के रूप में विचार करने के लिए आपको इन 3 योग्यता की आवश्यकता है: परीक्षा, प्रैक्टिकल अनुभव और एक एथिक मॉड्यूल। इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को कुल 14 पेपर पास करने होंगे। क्वालिफिकेशन प्राप्त करने से पहले उन्हें तीन साल का कार्य अनुभव पूरा करना होगा।

CA की सैलरी

एक CA की सैलरी उनके स्किल और अनुभव पर निर्भर करती है। आमतौर पर हमारे देश में CA की सैलरी 6 लाख रुपये से लेकर औसतन 30 लाख रुपये सलाना तक होती है। पिछले कुछ सालों के आकड़ों के हिसाब से एक CA की औसतन सैलरी 8 लाख रुपये सलाना है। कई ऐसे छात्र हैं जो 2-3 सालों का अनुभव लेना पसंद करते हैं ताकि आगे जीवन में बेहतर ग्रोथ कर सकें। 

सारांश CA Course

यह लेख उन सभी लोगों के लिए तैयार किया गया है जो जानना चाहते हैं कि भारत में CA Kaise Bane! इस लेख के माध्यम से हमने आपको विस्तार में बताया है कि 12वीं कक्षा के बाद CA कैसे बन सकते है? (How to Become CA in India) और सीए बनने के लिए आपको क्या करना होता है। अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो इस लेख को अपने अन्य मित्रों के साथ भी शेयर जरूर करें।

FAQs

1. CA के कितने परीक्षा होते हैं?

Ans: सीए बनने के लिए छात्रों को तीन परीक्षाएं पास देनी होती हैं – फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल |

2. CA का कोर्स कितने साल का होता है?

Ans: 12वीं के बाद CA Course की अवधि 5 साल और ग्रेजुएशन के बाद 4.5 साल की होती है।

3. CA की सैलरी कितनी होती है?

Ans: भारत में एक CA की औसत सैलरी 6-7 लाख से 30 लाख के बीच में होता है। भारत में एक सर्टिफाइड CA की सैलरी की कोई सीमा नहीं है, CA की सैलरी उसके कार्य अनुभव पर निर्भर करती है।

4. CA बनने के लिए कौनसा subject लेना चाहिए?

Ans: सीए बनने के लिए छात्रों को कॉमर्स विषय लेना होगा।

5. CA की तयरी कैसे करे?

Ans: CA बनने के लिए आपको सीए फाउंडेशन पढ़ कर उसकी परीक्षा पास करनी होगी।
उसके बाद, आपको सीए इंटरमीडिएट के दोनों समूहों को पास करना होगा और सीए आर्टिकलशिप प्रशिक्षण पूरी करना होगी।
और अंत में, चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए आपको सीए फाइनल के दोनों समूहों को पास करना होगा।

Also Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The motive of the owner of this website is to make the news reach the people with time. This Website provide all the Information related to Latest News, Finance, Education, Entertainment, Health, Sports e.t.c

Leave a Comment

वजन बढ़ाना है तो पिए यह 5 शेख, 1 महीने के अंदर करे Weight Gain दमदार परफॉर्मेंस ओर प्रोसीजर के साथ Vivo T2x ने लांच किया अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन Youtube पर 1000 views के कितने $ मिलते हैं? देर से इन्वेस्टमेंट करने के नुकसान, अभी जान लीजिए वरना बहुत देर हो जाएगी दुनिया के 10 सबसे धनी देशों के नाम