Bajaj Pulsar N160: भारतीय बाजार में दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी मशहूर Pulsar लाइनअप को अब अपडेट कर दिया हैं और इसमें नयी Bajaj Pulsar N160 को जोड़ दिया हैं। बाइक में कई फीचर्स को अपडेट कर दिया गया हैं साथ इसकी पावर को भी बढ़ाया गया हैं। चलिए आपको पूरी डिटेल्स देते हैं।
Table of Contents
160cc का भौकाली इंजन
नयी Bajaj Pulsar N160 में अब आपको 164.82cc का पॉवरफुल ऑयल कूल्ड इंजन मिलने वाल है यह एक दमदार इंजन हैं जो की 8750rpm पर 16PS की पावर देने वाला हैं। इसी के साथ बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गयी हैं जो की डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के साथ है।
अलग अलग राइडिंग मोड के साथ
Bajaj Pulsar N160 में अब आपको मल्टीपल राइड मोड मिलने वाले हैं, जिसमे – रेन, रोड और ऑफ-रोड मोड शामिल रहने वाले है। इसमें रोड मोड स्टैंडर्ड रहेगा। वही बारिश के मौसम में बाइक को स्लिप होंने से रोकने के लिए राइडर रेन मोड का यूज़ कर सकता हैं। कच्ची सड़क या उबड़ खाबड़ रास्तो के लिए ऑफ रोड मोड का यूज़ किया जा सकता हैं।
Pulsar N160 फीचर्स
बाइक में अब आपको एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आने वाला हैं, इसकी सहायता से राइडर अपने स्मार्टफोन को बाइक के साथ कनेक्ट कर सकता हैं इससे SMS/कॉल/अलर्ट आदि स्क्रीन पर देखें जा सकते हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में इस नयी Bajaj Pulsar N160 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रूपए से रखी गयी हैं। बेहतर हैंडलिंग के लिए और राइड एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इस नई N160 में शैंपेन गोल्ड 33mm USD फोर्क्स मिलने वाले हैं।