Bajaj CNG Bike :- आपने भारत में काफी सारी सीएनजी गाड़ियां देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी सीएनजी मोटरसाइकिल के बारे में सुना है। जी हां, आप सबको बता दे कि देश और दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च होने वाली है। बजाज ऑटो 5 जुलाई को देश की सबसे पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी ।इस मोटरसाइकिल के कुछ फोटो और इनफॉरमेशन सामने आ चुकी है। यह मोटरसाइकिल केवल भारत ही नहीं बल्कि देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल होगी। आईए जानते हैं इस मोटरसाइकिल के बारे में पूरी जानकारी ।
Table of Contents
भारत में जल्द लांच होगी सीएनजी मोटरसाइकिल
भारत देश दुनिया का पहला ऐसा देश है जो सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाला है। 5 जुलाई को भारत में बजाज ऑटो सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी। इस मोटरसाइकिल के कुछ फोटोस काफी वायरल हो रहे हैं। कंपनी इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी। दोनों ही वेरिएंट में सीएनजी सिलेंडर का साइज एक जैसा होगा। लेकिन दोनों के फीचर्स अलग-अलग होंगे ।इस बाइक की फोटो से पता लग रहा है कि यह एक स्पोर्टी लुक के साथ आएगी।
यह भी पढ़ें – Islamic Quotes: Deep,Short, Best Quotes & More
Bajaj CNG Bike की खासियत
इस Bajaj CNG Bike की खास बात यह है कि इसके अंदर सीएनजी सिलेंडर दिया गया है लेकिन कंपनी ने इस सिलेंडर को इस तरह से फिट किया है कि यह दिखाई नहीं देता। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह सिलेंडर सीट के नीचे फिक्स किया गया है ।इस बाइक के अंदर एक पेट्रोल टैंक भी मौजूद है ।
बजाज द्वारा लांच की जाने वाली देश की पहली Bajaj CNG Bike में बायोफ्यूल सेटअप मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इस बाइक में एक डेडीकेटेड स्विच मिल सकता है, जिसकी सहायता से यूजर इस मोटरसाइकिल को सीएनजी से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी पर जाने की परमिशन लेता है। इस बाइक का सीएनजी टैंक सीट के नीचे लगाया गया है, जबकि पेट्रोल टैंक अपनी सामान्य बाइकों की तरह है।
यह भी पढ़ें – Happy Anniversary: Wishes, Quotes, Messages, Greetings
इंजन और परफॉर्मेंस
बजाज फ्रीडम 125 में 124.5 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 10.9 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस सीएनजी बाइक में 2 लीटर के पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किलोग्राम के सीएनजी टैंक के साथ माइलेज संयुक्त रूप से 330 किलोमीटर का है।
यह भी पढ़ें – Word Of The Day For Morning School ASSEMBLY, Best For Your Knowledge
क्या होगी बजाज की सीएनजी मोटरसाइकिल की खासियत टॉर्च
अगर हम Bajaj CNG Bike बाइक की माइलेज की बात करें तो बताया जा रहा है कि यह बाइक सीएनजी में 100 से 120 किलोमीटर का माइलेज देगी। अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 70 से 80 हजार रुपए के बीच होगी ।कंपनी शुरुआत में सालाना एक से 120000 सीएनजी बाइक का प्रोडक्शन करेगी, जिसे बढ़ाकर बाद में 2 लाख यूनिट किया जाएगा। इस सीएनजी बाइक की कीमत 1 लाख के करीब होगी। इसका प्रोडक्शन औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है सभी यूजर्स को लग रहा है कि यह बाइक लॉन्च होते ही भारत में धमाल मचाएगी।
यह भी पढ़ें –
- Yamaha Nmax 155: TVS, Hero और Bajaj को मार्केट से खधेरने लॉन्च हुई, Yamaha Nmax 155 स्कूटरWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now Yamaha Nmax 155: आज के समय में शानदार स्कूटर बनाने वाली …
- Best VIVO 5G Smartphone : वीवो का 200MP कैमरे के साथ 6100mAh बैटरी वाला धांसू फ़ोन।WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now एक बार फिर से वो अपने मार्केट में धाक जमाने के …
- New Maruti Swift 2024 लॉन्च, फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरूWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now New Maruti Swift 2024: नई मारुति स्विफ़्ट को आख़िरकार आज भारत …
- VIDA V1 Plus: Ola और TVS को टक्कर देने हीरो ने लॉन्च किया VIDA V1 Plus, 80 Km/h की टॉप स्पीड और 143KM की रेंज, Best ScootyWhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now हीरो ने अपनी अपना नया प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 Plus …
- नई Mahindra Thar Roxx हुई ₹12.99 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच, मिलेंगे सबसे ज्यादा और धाकड़ फीचर, Best Cars In 2024WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देश भर में Mahindra Thar Roxx …