IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: भारत ने साउथ अफ्रीका को साथ रनों से हराया विराट कोहली ने खेला अपना आखरी वर्ल्ड कप मैच, Best Match

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND Vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: एक अरब 40 करोड़ भारतीयों की दुआएं और उम्मीदें रंग लाईं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एक बार फिर वर्ल्ड कप के मंच पर तिरंगा लहरा दिया।

इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने कोच राहुल द्रविड़ को भी एक शानदार विदाई दी. द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ ये आखिरी टूर्नामेंट था. साथ ही 17 साल पहले अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज में टीम इंडिया को जिताने में नाकाम रहे राहुल द्रविड़ का बदला भी पूरा हुआ. IND Vs SA Final मैच बहुत ही रोमांचक हुआ था इस रोमांचक मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया.

IND Vs SA Final Highlights

India vs South Africa Score T20 World Cup Final Highlights: एक अरब 40 करोड़ भारतीयों की दुआएं और उम्मीदें रंग लाईं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एक बार फिर वर्ल्ड कप के मंच पर तिरंगा लहरा दिया। एकजुटता, साहस और संयम के तालमेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा कर टी20 विश्वकप जीत लिया।  इससे पहले भारत के हाथ आईसीसी एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2011 में आया था। इसके बाद भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्राफी अपने नाम की थी। इस लिहाज से भारत के हाथ 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी हाथ आयी है। 

यह भी पढ़ें – 50 MP कैमरा और 5500mAh दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ vivo V40 pro स्मार्टफोन, कीमत में सस्ता, Best Phone

कोच राहुल द्रविड़ के लिये भी यह विश्वकप काफी मायने रखता था। द्रविड़ की कप्तानी भारत 2007 में एक दिवसीय विश्वकप में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 176 रन बनाये जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 विश्वकप को अपने नाम किया है। इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में भारत ने पहली बार टी20 का विश्वकप जीता था। IND Vs SA T20 World Cup Final 2024.

यह भी पढ़ें – Otto Car Insurance Review, Best Knowledge

T20 World Cup Final Highlights 2024 ( IND Vs SA Final )

IND Vs SA Final
IND Vs SA Final Image

IND Vs SA Final: पिछले 7 महीनों से जिस 19 नवंबर की दर्द को टीम इंडिया और भारतीय फैंस अपने दिल में समेटे हुए थे, 29 जून ने उसे हमेशा के लिए दूर कर दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका 7 रन से हराकर पूरे भारत को खुशियों से भर दिया.

यह भी पढ़ें – Top 10 Greatest NBA Players of All Time: Legends in Basketball History

विराट कोहली के दमदार अर्धशतक और अक्षर पटेल-शिवम दुबे की अहम पारियों ने जहां टीम इंडिया को 176 के दमदार स्कोर तक पहुंचाया, वहीं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने आखिरी वक्त पर टीम इंडिया की वापसी करवाते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 171 रन पर रोक दिया. इसके साथ ही 17 साल बाद टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का का खिताब अपने नाम कर लिया और ऐसा करने वाली सिर्फ तीसरी टीम बन गई.

टॉप ऑर्डर फेल, कोहली ने संभाला ( IND Vs SA Final )

ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. इस वर्ल्ड कप में पिछली 7 पारियों में फेल रहे कोहली ने पहले ही ओवर में 3 चौके जमाकर तेज शुरुआत दिलाई. ऐसा लग रहा था कि आज बड़ा स्कोर तय है लेकिन अगले ही ओवर में केशव महाराज ने पहले रोहित और फिर ऋषभ पंत के विकेट लेकर टीम इंडिया को तगड़ा झटका दे दिया. पांचवें ओवर में कगिसो रबाडा ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर सबसे बड़ा झटका भारत को दिया. सिर्फ 34 रन तक ही टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए थे. ( IND Vs SA Final )

टीम इंडिया मुसीबत में फंसी हुई थी और यहां पर अक्षर पटेल को प्रमोट करने का फैसला किया और ये फैसला एकदम सगी साबित हुआ. तेज शुरुआत के बाद कोहली ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा, जबकि अक्षर पटेल ने हमला बोलते हुए बीच-बीच में बाउंड्री बटोरी. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई, जो अक्षर के रन आउट होने से टूटी. इसके बाद कोहली और शिवम दुबे ने भी 57 रन जोड़े. इस दौरान कोहली ने धीमा अर्धशतक पूरा किया लेकिन आखिरी ओवरों में उन्होंने कुछ रफ्तार बढ़ाई और टीम को 176 रनों तक पहुंचाया. कोहली 76 रन बनाकर आउट हुए. ( IND Vs SA Final )

बुमराह-अर्शदीप ने दिए झटके, क्लासन ने कराई वापसी ( IND Vs SA Final )

साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह की हैरतअंगेज आउटस्विंग पर रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड कर दिया. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और अर्शदीप सिंह ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया. टीम इंडिया अच्छी स्थिति में लग रही थी लेकिन यहां पर क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला और काउंटर अटैक करते हुए टीम को 9वें ओवर में 70 रनों तक पहुंचाया. अक्षर पटेल ने स्टब्स की विस्फोटक पारी का अंत कर राहत दिलाई.

इसके बाद क्लासन और डिकॉक साझेदारी जमाते हुए टीम को 100 रनों के पार ले गए. ये साझेदारी खतरनाक साबित हो रही थी लेकिन अर्शदीप ने डिकॉक का विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराई. इसके बाद असली एक्शन शुरू हुआ, जब हेनरिख क्लासन ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया से मैच छीनते हुए दिखे. उन्होंने कुलदीप यादव के ओवर में 14 और फिर अगले ही ओवर में अक्षर पटेल पर 2 छक्के-2 चौके जमाते हुए 24 रन लूट लिए.

हार्दिक ने पलटा मैच ( IND Vs SA Final )

क्लासन ने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया था और साउथ अफ्रीका की जीत तय लग रही थी. सिर्फ 14 गेंदों में 26 रनों की जरूरत थी और यहीं पर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए आए. हार्दिक ने 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्लासन का विकेट लिए और सिर्फ 4 रन देकर साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ा दीं. फिर अगले ओवर में बुमराह ने सिर्फ 2 रन दिए और मार्को यानसन को बोल्ड कर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया.

आखिरी 2 ओवरों में साउथ अफ्रीका को 20 रन चाहिए थे और 19वें ओवर में अर्शदीप ने सिर्फ 4 रन दिए. आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे और हार्दिक ने पहली बॉल पर डेविड मिलर का विकेट झटककर जीत तय कर दी. सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर सनसनीखेज कैच लेकर छक्का जाने से रोका और मिलर को आउट कर दिया. हार्दिक ने सिर्फ 8 रन देकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

IND Vs SA Final Full Scorecard

India Inning 176-7 (20 ov) CRR:8.80
Batter RB4s6sSR  
Rohit Sharma (C)c H Klaasen b K Maharaj9520180  
Virat Kohlic K Rabada b M Jansen765962128.81  
Rishabh Pant (WK)c Q Kock b K Maharaj02000  
Suryakumar Yadavc H Klaasen b K Rabada340075  
Axar Patelrunout (Q Kock)473114151.61  
Shivam Dubec D Miller b A Nortje271631168.75  
Hardik PandyaNot out5210250  
Ravindra Jadejac K Maharaj b A Nortje2200100  
Extras7 (b 0, Ib 0, w 6, nb 1, p 0)  
Total176 (7 wkts, 20 Ov)  
Did not BatArshdeep Singh,Kuldeep Yadav,Jasprit Bumrah  
Fall of Wickets
23-1(Rohit Sharma 1.4),23-2(Rishabh Pant 1.6),34-3(Suryakumar Yadav 4.3),106-4(Axar Patel 13.3),163-5(Virat Kohli 18.5),174-6(Shivam Dube 19.4),176-7(Ravindra Jadeja 19.6)
BowlerOMRWNBWDECO 
Marco Jansen404911112.25 
Keshav Maharaj30232007.67 
Kagiso Rabada40361029 
Aiden Markram20160008 
Anrich Nortje40262026.5 
Tabraiz Shamsi30260018.67 
South Africa Inning 169-8 (20 ov) CRR:8.45
Batter RB4s6sSR  
Reeza Hendricksb J Bumrah451080  
Quinton de Kock (WK)c K Yadav b A Singh393141125.81  
Aiden Markram (C)c R Pant b A Singh451080  
Tristan Stubbsb A Patel312131147.62  
Heinrich Klaasenc R Pant b H Pandya522725192.59  
David Millerc S Yadav b H Pandya211711123.53  
Marco Jansenb J Bumrah240050  
Keshav MaharajNot out270028.57  
Kagiso Rabadac S Yadav b H Pandya4310133.33  
Anrich NortjeNot out1100100  
Extras9 (b 1, Ib 4, w 3, nb 1, p 0)  
Total169 (8 wkts, 20 Ov)  
Did not BatTabraiz Shamsi  
Fall of Wickets
7-1(Reeza Hendricks 1.3),12-2(Aiden Markram 2.3),70-3(Tristan Stubbs 8.5),106-4(Quinton de Kock 12.3),151-5(Heinrich Klaasen 16.1),156-6(Marco Jansen 17.4),161-7(David Miller 19.1),168-8(Kagiso Rabada 19.5)
BowlerOMRWNBWDECO 
Arshdeep Singh40202005 
Jasprit Bumrah40182004.5 
Axar Patel404910212.25 
Kuldeep Yadav404500011.25 
Hardik Pandya30203116.67 
Ravindra Jadeja101200012 

यह भी पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

बस इतनी कीमत में Royal Enfield Hunter 350 आप अपने घर ले जाएं Ola की बोलती बंद करने के लिए Ather ने लॉन्च कर दिया दमदार स्कूटर, कीमत सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस ओर प्रोसीजर के साथ Vivo T2x ने लांच किया अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन वजन बढ़ाना है तो पिए यह 5 शेख, 1 महीने के अंदर करे Weight Gain दुनिया के 10 सबसे धनी देशों के नाम Top 10 Richest Country In The World